स्नातक स्तर पर कला संकाय (B.A.)
स्वीकृत विषय वर्ग
नोट- 1. पर्यावरण एवं राष्ट्र गौरव, विषय को स्नातक स्तर पर प्रथम वर्ष में पास करना अनिवार्य है।
2. किसी विषय में मानक के अनुसार सीटें भर जाने पर प्रवेश समिति के निर्देशों के अनुसार विषय परिवर्तन किया जाता है।
बी० ए० पाठ्यक्रम त्रिवर्षीय है। प्रथम दो वर्षों में उपर्युक्त विषयों में से तीन विषयों का चयन किया जा सकता है।
किन्तु अधोलिखित वर्गों में से किसी एक विषय का ही चयन मान्य होगा।
- भूगोल अथवा प्राचीन इतिहास
- हिंदी अथवा समाजशास्त्र
- राजनीति शास्त्र अथवा मनोविज्ञान
- उर्दू अथवा संस्कृत  
- अर्थ शास्त्र अथवा अंग्रेजी